फतेहाबाद: पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के निर्देशन मे कार्य कर रही फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों पर एक के बाद एक बड़ा प्रहार कर रही है। पुलिस हर रोज नशे का कारोबार करने वालों को सलाखों के पिछे भेज रही है। पुलिस ने बीते महिने भी 43 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का नशा बरामद किया था। इसी कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सदर फतेहाबाद थाने के अंतरगर्त दरिया पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई गुरपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ गस्त के दौरान एक बलैनो गाड़ी मे भरा 140 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद किया है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी टीम गस्त के दौरान जब गांव शहीदा वाली पंहुची तो गांव की फिरनी में एक निर्माणाधीन के उपर एक राजस्थान के नम्बर की गाड़ी रोड़ पर पड़े पत्थरों के साथ टकराई हुई एक्सीडैंट हालत मे खङी थी। पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो गाड़ी की पिछे वाली सीट पर चार थैले प्लास्टिक जबकि गाड़ी की डिग्गी में तीन थैले प्लास्टिक मिले। पुलिस ने जब नियमानुसार कट्टों को चैक किया तो सभी 7 कट्टों मे 140 किलोग्राम कचरा डोडा पोसित बरामद हुआ। आगामी कार्यवाही कर रहे एएसआई रविन्द्र ने बताया कि गाड़ी एक्सीडैंट हालात में थी। गाड़ी चालक की तलाश शुरु कर दी है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।