फतेहाबाद: डाक्टर वीरेंद्र सिवाच का आज गांव भोड़ा पहुँचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गोदारा, फागेरिया, लाखलान, ढाका, ठाकुर व सूरा परिवारों ने डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच व कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई और कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा है कि भाजपा-जजपा सरकार परिवार पहचान पत्र के जरिए गरीब और मजदूर वर्ग का हक मार रही है। सरकार साजिश के तहत परिवार पहचान पत्र लाई और इसमें गरीब और मजदूरों की ‘यादा आय दिखाकर उन्हें कांग्रेस के समय लागू हुई सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र अब परेशानी बढ़ाओ पत्र बनकर रह गया है। कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश से परिवार पहचान पत्र योजना को खत्म किया जाएगा। गांव के जन मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए डॉ सिवाच ने कहा कि सरकार की नई नीतियों के कारण गरीब और मजदूर विशेष रूप से परेशान हैं। सरकार द्वारा बनाए गए गरीब और मजदूरों के परिवार पहचान पत्र में ‘यादा आय दर्शा दी गई हैं। इससे गरीब और मजदूरों को मृत्यु सहायता, कन्यादान सहायता, वित्तीय सहायता, बीपीएल, राशन, छात्रवृत्ति, आवास योजना, मनरेगा योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि सरकार को मजदूरों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और सरकार साजिश रचकर गरीब और मजदूरों की सहायता राशि रोकना चाहती है। डॉ वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि सरकार की गरीब और मजदूर विरोधी सोच का इसी से पता चलता है कि बजट में कटौती के कारण रा’य सरकारों को मनरेगा के कार्यों को जारी रखने में काफी मुश्किल हो रही है। इस तरह, इस योजना को खत्म करने की सरकार की यह अघोषित चाल है। सरकार सामाजिक न्याय की इस योजना को खत्म करने पर तुली हुई है। सरकार मनरेगा मजदूरों को सौ दिन का रोजगार नहीं दे रही है। जिन मजदूरों को मेहनताना मिल भी रहा है, वह आज की महंगाई में केवल ऊंट के मुंह में जीरा समान है। कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना आज भी करोड़ों परिवारों की रोजी-रोटी का जरिया है। डॉ सिवाच ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर परिवार पहचान पत्र को खत्म किया जाएगा और मनरेगा योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। इस मौके पर विजय सिंह मोरचा , कमल सूरा, हनुमान गोदारा, इन्दर लाखलान , स’जन लाखलान,महेंद्र लाखलान, सतबीर,राजारामढाका, रणसिंह , प्रेमगोदारा,सुशिल, प्रदीप,अजय,थानसिंह,कृष्ण,ओमप्रकाश,देवीलाल,सोनू,अन्य साथी थे