फतेहाबाद: फतेहाबाद में एक फल व्यापारी का अपहरण कर उससे जबरन वसूली का मामला सामने आया है। मामले में शहर पुलिस ने फल व्यापारी प्रवीन कुमार निवासी आरके कॉलोनी की शिकायत पर कबीर बस्ती निवासी सोनू , शिवा व अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 34, 364ए, 384 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में फल व्यापारी प्रवीण कुमार ने बताया कि उसकी हंस मार्किट में 45 रेहडिय़ां लगती है और थाना रोड पर उसका कार्यालय है। 24 जुलाई को रात के 8 बजे जब वह अपने दोस्त मि_ू के साथ थाना रोड स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे तभी आरोपी सोनू का साथी शिवा व उसके तीन अन्य साथी बाइक व स्कूटी पर सवार होकर आए और जबरन उसे व उसके दोस्त को उठाकर कबीर धर्मशाला ले गए। जहां उन्हें डराया धमकाया गया और आरोप है कि आरोपी सोनू से बातचीत करके उसके साथी शिवा ने उससे एक लाख रुपयों की फिरौती मांगी। इस दौरान आरोपियों ने उससे धमकी दी कि अगर फतेहाबाद में फल का व्यापार करना है तो फिरौती देनी पड़ेगी नहीं तो वह उसे फतेहाबाद में काम नहीं करने देंगे। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने किसी परिचित से 20 हजार रुपयों का इंतजाम करके आरोपियों को दे दिए और बकाया 80 हजार रुपयों की फिरौती बाद में देने का तय हुआ। पीडि़त ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर दो दिन में फिरौती की बकाया राशि नहीं दी तो फिर उसका अपहरण करेंगे और उससे मारपीट करेंगे। इस दौरान पीडि़त बुरी तरह डर गया और गुडगांव चला गया। गुडगांव जाने के बाद आरोपी शिवा ने पीडि़त के पास फिरौती के फोन किए और फिरौती की बकाया राशि देने को कहा। पीडि़त ने बताया कि वह हिम्मत करके फतेहाबाद आया और मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।