फतेहाबाद/जोइया: जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी एडवोकेट राकेश गर्ग ने आज बार रूम में दायित्व निभाने की शपथ दिलाई। बीते शुक्रवार को संपन्न हुए चुनाव में एडवोकेट दिनेश गेरा प्रधान व एडवोकेट पुनीत भुटानी सचिव निर्वाचित हुए थे जबकि उपप्रधान सतिन्द्र बिश्रोई, सहसचिव शम्मी राठौर, वित सचिव संदीप श्योराण, पुस्तकालय प्रभारी सुनील कुमार निर्विरोध चुने गए थे। आज प्रधान दिनेश गेरा व सचिव पुनीत भुटानी को निवर्तमान प्रधान एडवोकेट प्रदीप बेनीवाल व सचिव कमलेश वशिष्ठ ने कार्यभार सौंपा। इससे पूर्व निवर्तमान प्रधान प्रदीप बेनीवाल और निवर्तमान सचिव कमलेश वशिष्ठ ने पिछले एक साल के कार्यकाल का लेखाजोखा की जानकारी सांझा करते हुए उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग देने के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान दिनेश गेरा ने कहा कि सबके सहयोग से बार को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिवक्ता को वकालत के दौरान आने वाली समस्याओं का तुरंत निदान करवाया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट एचएस संधु, प्रवीन जिंदल, सुरेन्द्र बतरा, नरेश सोनी, धर्मपाल जाखल, एनएस मलिक, अनुज आनंद, के के जांगडा, राजेश शर्मा, सुभाष जांगू, आरएस चतरथ, सुधा रानी, महेन्द्र बागडिय़ा, सचिन बंसल, विकास शर्मा, सुरजा राम, राजेश भारत, विनोद कामरा, अनिल कांदियान सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।