फतेहाबाद: शहर पुलिस पे गत दिनों भ_ा कालोनी निवासी नीरु बाला की शिकायत पर 4 क्रिकेट बुकीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिला पुलिस कप्तान ने अब इस मामले की जांच सीआईए फतेहाबाद को सौंप दी है। इस मामले की जांच अब सीआईए फतेहाबाद इंचार्ज यादविन्द्र करेंगे। बता दें कि शहर पुलिस ने 11 जून को क्रिकेट बुकीज से पीडित मुकेश की पत्नी नीरू बाला की शिकायत पर 4 क्रिकेट बुकीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मामले में महिला ने शिकायत देकर बताया था कि क्रिकेट मैच सट्टा खेलने के लिए मोटी राशि लेकर व आईडी देकर क्रिकेट सट्टा से लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने वाले भूषण नागपाल, अमित गिल्होत्रा, राजन ग्रोवर व साहिल सोनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। अपनी शिकायत में महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि आरोपियों ने आपस में मिलकर उसके पति से 15 लाख रुपये की राशि क्रिकेट में सट्टा लगाने के नाम पर धोखे से ले ली है और उसका पति अब मानसिक तौर पर काफी परेशान चल रहा है। 15 मई को उसके पति ने उसकी गैरहाजिरी में सुसाईड करने की कोशिश कर रहा था तो उसने मौके पर आकर अपने पति को बचाया। शिकायत के बाद पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा &18(4)/61/3(5) एचपीपीजी एक्ट की धारा 3, 4 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।