पॉयनियर कॉन्वेंट स्कूल में कल बारहवीं के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन यज्ञ के माध्यम से शुभकामनाएं देने हेतु बैलेंसिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें 10+1 एवं 10+2 के सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ ने भाग लिया। बच्चों ने शानदार डाँस, गीत व अन्य प्रस्तुतियाँ दे कर समां बाँध दिया। 10+2 के बच्चों ने अपने अनुभव शेयर करते हुए अपने अनुजों को भविष्य में उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने शानदार उपहार दे कर अपने गुरूजनों का सम्मान किया। कई प्रकार के रोचक गेम्स के द्वारा कार्यक्रम को और अधिक रोचक व मनमोहक बना दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रिंसिपल गीतिका महता ने बच्चों को अपनी मेहनत व ईमानदारी द्वारा अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। स्कूल प्रबंधक विजय निर्मोही ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो बच्चे ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से अपने गुरूजनों के मार्गदर्शन में अधिक मेहनत करते हैं वे जीवन में लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर समर्थ मेहता ने मिस्टर पॉयनियर, मन्नत ने मिस पॉयनियर, अर्श सचदेवा ने मिस्टर इव, एंजेल, नैंसी ने मिस इव, यश मेहता, प्रभनूर, सुक्रांत ने मिस्टर फ्यूचर, रिपिन, अंशु, चेतना ने मिस फ्यूचर का खिताब हासिल किया | शुभम ढिल्लों, हिमांशु शर्मा, मिलन लांबा को स्पोर्ट्स स्टार ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया |इस अवसर पर डायरेक्टर निशांत निर्मोही, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती मैत्री निर्मोही, तनु भाटिया चेयरपर्सन शीलू निर्मोही, सुनील मेहता, सभी स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे |