फतेहाबाद: शहर मेें साफ- सफाई न होने और गीला व सूखा कचरा अलग अलग न करने पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सोनी ने डोर टू डोर कचरा उठाने वाली व शहर में सफाई का ठेका लेने वाले दोनों फर्मों को नोटिस जारी किया है। कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सोनी ने सनराईज गु्रप सिरसा जिसके पास शहर में साफ-सफाई का दायित्व है, उसको नोटिस जारी करते हुए कहा है कि 17 फरवरी को नगर परिषद की टीम द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर गीला-सूखा कचरा अलग अलग करने बारे जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान के दौरान नगर परिषद टीम को आमजन ने शिकायत दी है कि शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है और शहर के अलग अलग जगहों पर सफाई नहीं हो रही। कार्यकारी अधिकारी ने नोटिस में कहा कि ऐसा लग रहा है कि शहर की सफाई में लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में ईओ ने फर्म को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जवाब मांगा है। साथ ही में चेतावनी दी गई है कि अगर जवाब न दिया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर डोर टू डोर कूड़ा संग्रह करने वाली फर्म डींग मैनपावर एंड सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमटेड को भी नोटिस दिया गया है और डोर टू डोर कूड़ा उठान में देरी, गीला-सूखा कचरा अलग अलग न करने और कचरे वाली गाड़ी पर हैल्पर न रखने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जवाब मांगा गया है। बता दें शहर में रोजाना देरी से कूड़ा उठाने व साफ सफाई न होने की शिकायतें आती रहती है। अब नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों फर्मों को नोटिस जारी किया है।