फतेहाबाद/मुकेश: जिला मुख्यालय स्थित लघु सचिवालय में आज एक बड़ी लापरवाही उस समय उजागर हुई जब बिजली गुल होने के बाद लिफ्ट अचानक बंद हो गई और उसमें एक महिला कर्मचारी करीब 30 मिनट तक फंसी रही। पीडि़त महिला लघु सचिवालय में चाय बनाने का कार्य करती है और ऊपर मंजिल पर चाय देने के लिए गई थी। बताया गया कि जैसे ही महिला लिफ्ट में दाखिल हुई, उसी समय बिजली चली गई और लिफ्ट बीच में ही रुक गई। सचिवालय में बैकअप या जनरेटर की कोई तत्काल व्यवस्था नहीं थी, जिससे महिला को लंबे समय तक घुटन और डर के माहौल में फंसे रहना पड़ा। बाद में कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। लघु सचिवालय जैसे महत्वपूर्ण सरकारी भवन में ऐसी लापरवाही प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या वहां बिजली बैकअप सिस्टम या लिफ्ट की इमरजेंसी अलार्म सुविधा सक्रिय नहीं है? और अगर है, तो काम क्यों नहीं कर रही। घटना के बाद सचिवालय में कार्यरत कर्मचारियों में भी नाराजग़ी देखने को मिली। उनका कहना था कि आए दिन बिजली की समस्या होती है, लेकिन लिफ्ट की स्थिति को लेकर कोई सुधार नहीं किया गया।