फतेहाबाद: शहर के खंड पंचायत एवं विकास कार्यालय से जिला पुस्तकालय को नए बस स्टैंड परिसर में शिफ्ट करने के चौथे दिन आज भी पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवतियों व युवाओं का विरोध जारी रहा। विरोध स्वरूप आज भी युवा पुराने पुस्तकालय के रीडिग रूम के फर्श पर बैठकर तैयारी करते नजर आए। युवाओं का कहना है कि सीईटी का नोटिफिकेशन आ चुका है और इस समय जिला पुस्तकालय को शहर से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है। जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है और उनका समय खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन को जिला पुस्तकालय को शिफ्ट करना भी था तो युवाओं के पढऩे के लिए कम से कम वैकल्पिक व्यवस्था तो करनी चाहिए थी ताकि उनका समय तो खराब नहीं होता। अब उन्हें फर्श पर बैठकर एक्जाम की तैयारी करनी पड़ रही है और जिला पुस्तकालय को शहर में फिर से लाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। संघर्ष और पढ़ाई साथ साथ जारी है। उन्होंने जिला प्रशासन से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया है कि जब तक सीईटी का एक्जाम नहीं हो जाता तब तक विकल्प के तौर पर खंड एवं विकास कार्यालय में रीडिग रूम को खुला रखकर उन्हें सीईटी की तैयारी करने दी जाए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। साथ ही युवाओं ने मांग की है कि जिला पुस्तकालय को फिर से शहर के बीच में ही किसी सरकारी भवन में शिफ्ट किया जाए। बता दें जिला पुस्तकालय को शहर से बाहर शिफ्ट करने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है और शहर में ही जिला पुस्तकालय के लिए भवन की मांग की है।