फतेहाबाद। बिजली निगम के एक्सईन और बिजली कर्मचारियों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्सइन के खिलाफ बिजली कर्मचारी पिछले 8 दिनों से आंदोलन कर रहे है। ऐसे में अब कर्मचारी यूनियन ने वीरवार तक एक्सइन के खिलाफ विरोध गेट मीटिंग जारी रखने और शुक्रवार को एक्सइन कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करने की घोषणा की है। सोमवार को भी आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन यूनिट फतेहाबाद द्वारा एक्सईन फतेहाबाद की तानाशाही के विरोध में फतेहाबाद, भट्टू, बड़ोपल व रतिया में विरोध गेट मीटिंग की गई। फतेहाबाद में गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट उपप्रधान पवन कड़वा ने की व संचालन यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। सर्कल सचिव भूप सिंह भड़ोलावाली ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 8 दिन से कर्मचारियों का आंदोलन जारी है लेकिन अधिकारी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। इससे साफ जाहिर होता है कि मैनेजमेंट कर्मचारियों का शोषण कर रही है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि अगर कर्मचारियों की समस्यायों का एक्सईन जल्द समाधान नहीं करते हैं और ऐसे ही अपना तानाशाही रवैया अपनाए रखते हैं तो बिजली कर्मचारियों द्वारा आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सब डिविजनों में वीरवार तक विरोध गेट मीटिंग की जाएगी और शुक्रवार को एक्सइन कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी निगम मैनेजमेंट की होगी। आज की गेट मीटिंग को हनुमान सिंह, उग्रसेन, परमवीर, कुलदीप सिंह, प्रियंका रानी, कांता, संजय कुमार ने भी संबोधित किया।