फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फतेहाबाद में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की अकादमिक कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं सहायक प्रवक्ता डॉ. नरसिंह पटेल के मार्गदर्शन में की गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी ज्ञानवर्धक क्षमता को विकसित करना था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में बीएबीएड तृतीय वर्ष से सक्षम व पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बीएबीएड प्रथम वर्ष से अनमोल, बीएबीएड द्वितीय वर्ष से पूनम और बीएड प्रथम वर्ष से सिमरनजीत द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा बीएड प्राथम वर्ष से प्रिया रानी, बीएबीएड द्वितीय वर्ष से हरमन मान तथा बीएबीएड प्रथम वर्ष से अनमोल ने तृतीय स्थान हासिल किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जनक रानी ने विद्यार्थियों की सहभागिता की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है और उनके ज्ञान का विस्तार होता है।