रॉयल इण्टरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल में दो वर्गों में इण्टर-हाउस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग ‘ए’ में कक्षा चौथी एवं पांचवीं के विद्यार्थियों ने और वर्ग ‘बी’ में कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने अपनी ज्ञानवर्धक क्षमताओं का लोहा मनवाया। उन्होंने पृथक-पृथक प्रश्नों का उचित व त्वरित उत्तर देकर अपने अद्भुत ज्ञान से नीर-क्षीर विवेकी निर्णायक मण्डली व श्रोताओं को अचंभित करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में वर्ग ‘ए’ में विवेकानंद हाउस से हिमांशी, रेहान, ऋषि, और अवनि ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया । वर्ग ‘बी’ में नेहरू हाउस के भावेश , प्रमंजय और रवि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्कूल संचालिका डॉ० ज्योत्स्ना, सैनिक स्कूल कमांडेंट कर्नल डॉ० डीवी नेहरा (रिटायर्ड),स्कूल प्रबंधक श्री विक्रमादित्य और सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।अंत में डॉ० ज्योत्स्ना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करो और अहर्निश लक्ष्य को मन मस्तिष्क में रखकर तदानुकूल परिश्रम करने पर आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रवेश, कनिका, मीना आदि अध्यापकों के दिशा- निर्देशन में किया गया। कर्नल नेहरा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकवृंद का धन्यवाद किया व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
रॉयल स्कूल खारा खेड़ी में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a comment