सिरसा। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपनी कमर कस लेनी चाहिए और जिन जिन पदाधिकारियों को जो जो दायित्व सौंपा गया है, वे उसे पूरी निष्ठा से निभाएं। वे शनिवार को एफ ब्लॉक स्थित भाजपा लोस कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रही थी। इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहरलाल व प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरियाणा के सभी दस लोस चुनावों के निमित्त विस कार्यालयों का उद्घाटन किया। सांसद दुग्गल ने कहा कि भाजपा ने इन चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन करने के साथ ही चुनावी समर में बिगुल बजा दिया है। बाद में सांसद दुग्गल ने सिरसा लोकसभा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री की ओर से वर्चुअली उद्घाटन का परोक्ष कार्यक्रम देखा व सुना।