रतिया/चावला: राजकीय प्राथमिक पाठशाला चिम्मों में खंड शिक्षा अधिकारी अनीता बाई के द्वारा त्रिवेणी लगाई गई। पाठशाला आगमन पर सरपंच प्यारेलाल, अविनाश कुमार, राम सिंह मुख्य शिक्षक, सीमा रानी, कुलदीप सिंह, डॉ. मदन लाल ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमें किसी भी कार्यक्रम या बच्चे के जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। बच्चों को भी पर्यावरण के बारे में जानकारी देते रहना चाहिए ताकि छात्र जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझ सके।