फतेहाबाद। महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में फतेहाबाद जिले से शुरू की गई नशामुक्त हरियाणा मुहिम का असर धीरे-धीरे नजर आने लगा। गांवों में काफी संख्या में युवा इस मुहिम से जुडक़र न केवल स्वयं नशे से दूर हो रहे हैं वहीं अपने गांव को भी नशामुक्त बनाने के लिए दूसरों को जागरूक करने में जुटे हैं। ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह के नेतृत्व में ट्रस्ट द्वारा जिलेभर के गांवों में युवाओं को जागरूक कर नशे के खिलाफ लड़ाई लडऩे वाले योद्धाओं की टीम गठित की जा रही है। भवानी सिंह का कहना है कि ट्रस्ट का लक्ष्य जिले के हर घर तक नशामुक्ति की मुहिम को लेकर जाना है, ताकि नशे से ग्रसित युवाओं की पहचान कर उन्हें इसे दलदल से बाहर निकाला जा सके। इसी कड़ी में ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को गांव रजाबाद में 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है।
ट्रस्ट के संस्थापक भवानी सिंह ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें फतेहाबाद जिले को नशामुक्त करने का अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया। सीएम के मार्गदर्शन में उन्होंने महाशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से नशे के खिलाफ इस जंग को शुरू करने का फैसला किया। भवानी सिंह ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किए गए जा रहे प्रयासों का ही असर है कि आज गांवों में युवाओं की टीम ट्रस्ट के बैनर तले एकजुट होकर नशे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठा रही है। युवाओं को न केवल नशा छोडऩे के लिए पे्ररित किया जा रही है वहीं उन्हें खेलों से जोडक़र उन्हें समाज की मुख्य धारा में भी शामिल किया जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा अब तब जिले के अनेक गांवों में कमेटियों का गठन किया जा चुका है और सैंकड़ों युवा इस मुहिम से जुड़ चुके हैं। भवानी सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु चलाई जा रही उनकी मुहिम को एसपी सिद्धांत जैन एवं प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जोकि ट्रस्ट के लिए गौरव की बात है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रस्ट के साथ जुड़े और नशे के खिलाफ इस मुहिम को कामयाब बनाए। गांव रजाबाद में घोषित 12 सदस्यीय टीम में गुरभेज सिंह, नरेन्द्र कुमार, वरिन्द्र सिंह रंधावा, साहब सिंह, तारा सिंह, समुंद्र सिंह, भोला ठाकुर, अवतार सिंह भंडल, बिन्द्र ठाकुर, वरियाम सिंह, डॉ. अमरजीत सिंह व अवतार सिंह राय को शामिल किया गया है। भवानी सिंह ने टीम सदस्यों को बधाई दी और नशे के खिलाफ अभियान में पूर्ण भागीदारी की अपील की।
नशामुक्ति को लेकर हर घर तक पहुंचना महाशक्ति ट्रस्ट का लक्ष्य : भवानी सिंह
गांव को नशामुक्त करने को लेकर गांव रजाबाद में 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की

Leave a Comment