फतेहाबाद, 16 जुलाई। हरियाणा सरकार के आदेशानुसार सभी बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की जानी है ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सके, जिसके लिए सरकार द्वारा सभी बीपीएल/एएवाई लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए मेरा केवाईसी मोबाईल एप्लीकेशन लॉंच की गई है।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड धारक अपने मोबाइल पर ही ई-केवाईसी कर सकते है। उन्होंने बीपीएल/एएवाई राशन कार्डधारको से अपील करते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द इस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चत करें ताकि भविष्य में किसी भी लाभीर्थी को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडें। इसके अलावा आप सभी अपने नजदीक लगते डिपूधारक के पास जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते है।
बीपीएल/एएवाई लाभार्थियों की ई-केवाईसी करने के लिए मेरा के-वाईसी मोबाइल एप्लीकेशन की गई लॉंच
Leave a Comment